Rohit Sharma brutally trolls Kedar Jadhav over a latest Instagram Post |वनइंडिया हिंदी

2019-12-06 971

India cricketer Kedar Jadhav has been picked up for the upcoming one-day international series against West Indies and the Maharashtra cricketer seems pretty excited about it. The right-handed batsman and a part-time spinner took to his Instagram handle to share an image of himself in which he expressed his delight of returning to the field at the MCA International Stadium in Pune.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने केदार जाधव की चुटकी ली है. रोहित शर्मा ने मजाक ही मजाक में केदार जाधव पर ताना मारा है. और बैटिंग पर ध्यान देने की नसीहत तक दे डाली है. दरअसल, रणजी सीजन के लिए अभ्यास में जुटे केदार जाधव ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसके कैप्‍शन में उन्होंने लिखा, 'मैदान पर वापस उतरकर अपना पसंदीदा काम करना अच्छा लग रहा है.' इसके बाद, भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने कमेंट करने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और जवाब दिया, 'पोज कम मार, बैटिंग करले थोड़ा." आपको बता दें, केदार जाधव लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.

#KedarJadhav #RohitSharma #TeamIndia